Almora News: जिला कोटा निर्धारित कर की जाए पुलिस भर्ती

— उत्तराखंड क्रांति दल ने धरना देकर उठाई मांगसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा उत्तराखंड क्रांति दल की अल्मोड़ा जिला ईकाई ने आज गांधी पार्क अल्मोड़ा में धरना…

— उत्तराखंड क्रांति दल ने धरना देकर उठाई मांग
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

उत्तराखंड क्रांति दल की अल्मोड़ा जिला ईकाई ने आज गांधी पार्क अल्मोड़ा में धरना देते हुए राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। धरने के जरिये उक्रांद कार्यकर्ताओं ने पुलिस भर्ती व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से जुड़े सवाल उठाए और पुरजोर मांग उठाई कि पुलिस भर्ती पूर्व की भांति जिला कोटा निर्धारित करते हुए की जाय। धरने में पुलिस भर्ती की पूर्व व्यवस्था बदलने पर आक्रोश व्यक्त किया गया।

ज्ञापन में उक्रांद ने कहा कि उत्तर प्रदेश के समय से जिलावार कोटा निर्धारित कर पुलिस भर्ती करने की व्यवस्था चली आ रही थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने इस व्यवस्था को बदल कर राज्य स्तर पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। जिसके चलते पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं के हित प्रभावित होने का अंदेशा है। ज्ञापन में कहा है कि पर्वतीय क्षेत्र के युवा फिजीकल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, किंतु उनके लिखित परीक्षा में मैदानी क्षेत्रों के अभ्यर्थियों की तुलना में पिछड़ने की संभावना है, क्योंकि पहाड़ में मैदानी क्षेत्रों की भांति कोचिंग सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं।

एक अन्य ज्ञापन में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लगाये जा रहे सोलर प्लांटों में लाभार्थी अंश शून्य तथा सरकारी अनुदान लागत का 60 प्रतिशत करने की मांग की गई है। कहा गया है कि पहाड़ का एक बेरोजगार अभ्यर्थी 3 लाख रूपये अंशदान लाने की क्षमता नहीं रखता। ज्ञापन में बाहरी क्षेत्रों के पूंजीपतियों को ग्रामीण क्षेत्र के किसानों की भूमि लीज पर देकर सोलर प्लांट लगाये जाने के बजाय कृषकों, बेरोजगार युवाओं की कोआपरेटिव बनाकर सोलर प्लांट लगाये जाने की मांग की गयी है। ज्ञापनों में चेतावनी भी है कि यदि मांगों पर त्वरित सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई, तो आन्दोलनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

धरने में जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, ब्रह्मानन्द डालाकोटी, गोपाल मैहता, गिरीश गोस्वामी, दिनेश जोशी, शेखर डालाकोटी, उदय मेहरा दीपक बगड़वाल, हिमांशु बिष्ट, मयंक बगड़वाल, करन बिरोडिया, राकेश नेगी, पंकज जीना, विक्रम राणा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *