Almora News: 277 हुए हाजिर, 210 ने पार की हर बाधा

— पुलिस लाइन मेें पुलिस/फायरमैन आरक्षी भर्ती प्रक्रियासीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा एसएसपी प्रदीप कुमार राय की देखरेख में पुलिस/फायरमैन आरक्षी भर्ती प्रक्रिया के तहत पुलिस लाइन…

— पुलिस लाइन मेें पुलिस/फायरमैन आरक्षी भर्ती प्रक्रिया
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

एसएसपी प्रदीप कुमार राय की देखरेख में पुलिस/फायरमैन आरक्षी भर्ती प्रक्रिया के तहत पुलिस लाइन अल्मोड़ा में चल रही शारीरिक दक्षता/मानक परीक्षा में गत रविवार को कुल 400 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन इनमें से सिर्फ 277 ही हाजिर हुए। जिनमें से 210 ने सफलता पाई।

गत ​रविवार को 96 युवतियों व 181 युवकों ने भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया। इनमें से 82 युवतियों व 128 युवकों ने हर बाधा पार कर सफलता पाई। भर्ती में 12 युवतियां व 34 युवक नापतोल में अनफिट रहे। बॉल थ्रो में 04, लंबी कूद में 12, दौड़ में 02 तथा चिनिंग अप में 03 अभ्यर्थी असफल रहे। कुल 67 अभ्यर्थी असफल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *