अल्मोड़ा : एनटीडी के शिव मंदिर में संगीतमय भागवत, कथा—श्रवण को पहुंच रहे श्रद्धालु

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा


यहां नारायण तिवारी देवाल एनटीडी के शिव मंदिर में भागवत का आयोजन भव्य कलश यात्रा के साथ हो चुका है। यहां चल रही संगीतमय भागवत कथा को सुनने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
यहां भागवत कथा का वाचन मुख्य कथा वाचक नीरज जोशी व आचार्य डॉ. लक्ष्मी नारायण पांडे द्वारा किया जा रहा है। भजन—कीर्तनों की धुन से मंदिर में माहौल भक्तिमय बना हुआ है। इससे पूर्व गत दिवस सोमवार को कलश यात्रा का शुभारम्भ उल्का देवी के मंदिर से हुआ। यह कलश यात्रा शिव मंदिर नारायण तिवारी देवाल तक पहुंची। कलश यात्रा में काफी संख्या में महिला—पुरूष शामिल थे। शिव मंदिर में यात्रा का स्वागत हुआ। आयोजकों ने बताया कि मंदिर में नित्य सुबह 08 बजे से पूजा—अर्चना चल रही है। दोपहर 02 बजे से संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा व प्रवचन चल रहे हैं। सोमवार 13 जून को भंडारे का आयोजन होगा। उन्होंने तमाम भक्तगणों से मंदिर परिसर पहुंच कर कथा श्रवण का लाभ उठाने का आग्रह किया है।