—वाहनों के भारी जमावड़े से पैदा हुई फजीहतें
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले में शादी-विवाह कार्यक्रम के चलते तेल की खपत बढ़ गई है। इस कारण इनदिनों कई पंपों में शाम होते-होते तेल खत्म हो जाता है। मंगलवार की सुबह माल रोड स्थित पंप में जैसे ही टैंकर पहुंचा, तो तेल भरवाने के लिए दो पहिया वाहन चालकों की भीड़ लग गई। इस कारण कई बार वहां जाम की स्थिति भी पैदा हो गई।
व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि तेल भरवाने के लिए टैक्सी वाहनों को एक साथ भेजने के बजाए एक-एक करके भेजा जाए। एक साथ वाहन आने से माल रोड पर जाम की स्थिति पैदा हो रही है। जाम के कारण कारोबार चौपट हो गया है। लोग अब माल रोड से जाना ही पसंद नहीं कर रहे हैं।
यह भी पढ़िये — एलपीजी गैस के ट्रक चालक सहित 02 गिरफ्तार