अल्मोड़ा : धराशाही हुई दीवार बनी परेशानियों का सबब, एसई से मिला प्रतिनिधिमंडल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां रानीधारा मार्ग में विगत दिनों बारिश से गिरी दीवार का निर्माण नहीं होने से स्कूली बच्चों व आम नागरिकों को आवागमन में खासी दिक्कतें पेश आ रही हैं। इस संबंध में आज लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह ‘मोनू’ के नेतृत्व में नागरिकों ने लोनिवि के अधीक्षण अभियंता से मुलाकात की।
सभासद अमित साह ‘मोनू’ ने लोनिवि प्रांतीय खंड के अधीक्षण अभियंता जीसी आर्य को बताया कि रानीधारा रोड की एक दीवार जो पिछले मंगलवार को बारिश के कारण गिर गई थी, उसका आज तक पुर्ननिर्माण नहीं हो पाया है। यहां पास ही दो स्कूल भी हैं। जहां के छोटे—छोटे बच्चों को स्कूल आने—जाने में बहुत दिक्कत हो रही है। आम नागरिक भी परेशान हैं।
उन्होंने अधीक्षण अभियंता को बताया कि उनकी इस संबंध में जिला अधिकारी से भी वार्ता हुई है। उन्होंने प्रांतीय खंड को आगणन तैयार करने के लिए कहा है। अतएव इस सड़क का तत्काल कार्य आरंभ कर दिया जाए। प्रांतीय खंड के अधीक्षण अभियंता ने कुछ तकनीकी दिक्कतों का हवाला दिया और कार्य जल्द शुरू करवाने का भरोसा दिलाया। वार्ता करने वालो में सभासद अमित साह ‘मोनू’, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, पूर्व भाजपा नगर महामंत्री कृष्णा सिंह, सभासद मनोज जोशी, दीक्षित जोशी आदि मौजूद रहे।