हल्द्वानी। विशेष प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री और खेल एवं युवा कल्याण विभाग अभिनव कुमार (Abhinav Kumar) जिले के भ्रमण पर आ रहे हैं।
विशेष प्रमुख सचिव दिनांक 19 मई 2022 को देहरादून से मध्यान्ह 12:30 बजे प्रस्थान कर सायं 05 बजे रामनगर, नैनीताल आगमन करेंगे व रात्रि विश्राम रामनगर में करेंगे।
दिनांक 20 मई को विशेष प्रमुख सचिव प्रातः 11:30 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम, (Indira Gandhi International Cricket Stadium) हल्द्वानी का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात सर्किट हाउस हल्द्वानी में अपरान्ह 02 से 04 बजे तक खेल एवं युवा कल्याण विभाग व सांय 04 से 05 बजे तक सूचना विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे।
इस आशय की जानकारी देते हुए निजी सचिव अनिल नेगी ने कुमाऊं मण्डल के खेल व सूचना विभाग के अधिकारियों को तय समय, तिथि पर अद्यावधिक सूचनाओं सहित बैठक में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।