बाहुबली-2 का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंची KGF Chapter 2

मुंबई। कन्नड़ सुपरस्टार यश (Kannada Superstar Yash) की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘केजीएफ़ चैप्टर-2’ (KGF Chapter 2) की रिलीज़ के पांच हफ्तों बाद भी बड़े पर्दे पर…

मुंबई। कन्नड़ सुपरस्टार यश (Kannada Superstar Yash) की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘केजीएफ़ चैप्टर-2’ (KGF Chapter 2) की रिलीज़ के पांच हफ्तों बाद भी बड़े पर्दे पर फ़िल्म का शानदार प्रदर्शन जारी है। कई फिल्मों की कमाई जहां रिलीज़ के एक हफ्ते बाद ही कम पड़ जाती है, वहीं केजीएफ़ एक महीने से ज़्यादा समय बीतने के बाद भी करोड़ों रुपये कमा रही है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई ‘केजीएफ़-चैप्टर 1’ की सीक्वल केजीएफ़ चैप्टर-2 के हिन्दी संस्करण ने अपने पांचवें सप्ताहांत में 6.35 करोड़ रुपये की कमाई की जिसके बाद इस संस्करण की कुल कमाई 427.05 करोड़ रुपये हो गयी है।

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने शनिवार को ट्वीट किया,“ केजीएफ-2 हफ्ते दर हफ्ते नयी फिल्म रिलीज़ों से अप्रभावित है। पांचवें हफ्ते में फिल्म ने 6.35 करोड़ रुपये की कमाई की। ”

उन्होंने बताया कि फिल्म ने शुक्रवार को 1.23 करोड़ रुपये, शनिवार को 2.14 करोड़ रुपये और रविवार को 2.98 करोड़ रुपये की कमाई की।

इससे पहले केजीएफ चैप्टर-2 ने हिन्दी संस्करण में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कमाई के मामले में आमिर खान की फिल्म दंगल को पीछे छोड़ दिया था।

हिंदी संस्करण में कमाई करने के मामले में केजीएफ चैप्टर-2 केवल ‘बाहुबली-2’ से पीछे है, जिसने 510 करोड़ रुपए कमाये थे।

हल्द्वानी अपडेट : देर रात आई आंधी ने मचाई तबाही, कार पर पेड़ गिरने से युवक की मौत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *