Almora News: वन भूमि हस्तांतरण के प्रकरणों पर गंभीरता से कार्य करें—डीएम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट के सभागार में वन भूमि हस्तान्तरण के संबंध में समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वन भूमि हस्तान्तरण के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए कार्य करें, ताकि कोई भी सड़क वन भूमि हस्तान्तरण के कारण लंबित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि जिन कार्याे में सैद्धान्तिक स्वीकृत मिल चुकी है, उन कार्याें को प्राथमिकता व समयबद्धता के साथ करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि वन भूमि हस्तांतरण के लंबित प्रकरणों को सभी अधिकारी आपसी समन्वय से निस्तारित करें, ताकि स्वीकृत योजना पर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जा सकें। उन्होंने कहा कि जो सड़क प्रथम चरण के लिए स्वीकृत हो चुकी है और ऑनलाइन नहीं हो पायी है, उन सड़कों को तत्काल ऑनलाइन किया जाए। जिन सड़कों के बनने से अधिक आबादी वाले गांव लाभान्वित हो रहे हैं, पहले उन सड़कों का कार्य शुरू कर दिया जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन सड़को का सर्वे का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है, उन सड़कों का सर्वे कार्य 03 माह के भीतर पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि जो सड़के नोडल स्तर पर लंबित रह जाती हैं, उन सड़कों के निस्तारण के लिये सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी रोस्टर के माध्यम से कार्य सुनिश्चित करें। बैठक में सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।