सीएनई रिपोर्ट, अल्मोड़ा
विगत एक साल से मनरेगा कुशल श्रमिक व सामग्री का भुगतान नहीं हो पाने से प्रधानों में रोष व्याप्त है। जिसको लेकर प्रधान संगठन हवालबाग ने कल 11 मई को खंड विकास अधिकारी कार्यालय हवालबाग में तालाबंदी का ऐलान किया है।
आज मंगलवार को प्रधान संगठन हवालबाग अल्मोड़ा द्वारा मनरेगा कार्य के कुशल श्रमिक एवं सामग्री की धनराशि विगत वर्ष से प्रधानों को नहीं दिए जाने पर रोष प्रकट करते हुए खंड विकास अधिकारी के माध्यम से डीएम को भेजा।
ज्ञापन में कहा गया है कि विगत वर्ष मार्च माह से मनरेगा के कार्यों में प्रधानों को कुशल श्रमिकों एवं सामाग्री का आज की तारीख तक भुगतान नहीं हुआ है। जिस कारण प्रधानों को मनरेगा के कार्य करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिससे विकास खण्ड के सभी प्रधानों में रोष व्याप्त है। इसलिए प्रधानों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रधान संगठन द्वारा 11 मई, 2022, बुधवार को सम्पूर्ण रूप से विकास खण्ड कार्यालय में एक दिवसीय तालाबंदी करेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रधान संगठन के अध्यक्ष देव सिंह भोजक, गीता देवी, किशन सिंह बिष्ट आदि तमाम ग्राम प्रधान शामिल थे।