—35 वाहन चालकों का चालान, 25,500 जुर्माना
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां एसएसपी प्रदीप कुमार राय के सख्त निर्देशों के अनुसार चल रहे ‘इवनिंग स्टॉर्म’ अभियान के तहत रविवार सायं भी होटल, ढाबों, ठेलियों व सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस टीमों ने औचक चेकिंग की। जिसमें शराब पीने/पिलाने वाले कुल 33 लोग पकड़े गए और उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर उनसे जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा यातायात नियमों को ठेंगा दिखाते दौड़ रहे 35 वाहन चालकों के खिलाफ भी चालानी कार्यवाही की गई।
इवनिंग स्टॉर्म अभियान के तहत बिना हेलमेट, बिना लाईसेन्स, रैश ड्राइविंग व नशे में वाहन चलाने या खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों पर भी पुलिस ने नजर रखी। तो 35 वाहन चालक नियम तोड़ते दिखे। जिनके विरुद्ध मोटर अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई और 01 वाहन सीज किया गया। इस अभियान के दौरान कुल 25,500 रूपये का जुर्माना वसूला गया।