HomeUttarakhandAlmoraAlmora Breaking: आखिर साइबर ठग तक पहुंच गए पुलिस के हाथ

Almora Breaking: आखिर साइबर ठग तक पहुंच गए पुलिस के हाथ

गुड़गांव (हरियाणा) से गिरफ्तार कर लाई पुलिस
-जिले में की थी लगभग 02 लाख की साइबर ठगी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

जिले में लगभग दो लाख की साइबर ठगी करने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ गया। गहन छानबीन करते हुए आरोपी तक पुलिस के हाथ पहुंच गये और आरोपी को पुलिस टीम गुड़गांव हरियाणा से गिरफ्तार कर लाई। एसएसपी ने पुलिस टीम के लिए ढाई हजार रुपये के नगद पुरस्कार की घोषणा की है।

मामला ये था कि 05 मई 2022 को जगदीश राम पुत्र किशन राम निवासी ग्राम सरसों थाना व जिला अल्मोडा ने कोतवाली अल्मोड़ा आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें शिकायत की कि 04 अप्रैल 2022 से लेकर 12.04.2022 तक की अवधि में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके पंजाब नेशनल बैंक के खाते से कुल 1,94,797 रुपये निकालकर साइबर धोखाधड़ी कर ली गई है । वादी के प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में अज्ञात के विरुद्ध धारा 420 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने तत्परता से पतारसी- सुरागरसी करते हुए आरोपी का पता लगा लिया। यह आरोपी 24 वर्षीय शिवम तिवारी पुत्र दयाशंकर तिवारी निकला। जो ग्राम तुडाहा भाववाला धाना सांगीपुर प्रतापगढ उत्तर प्रदेश, हाल निवासी मकान नंबर  सी 625/22 गांधीनगर गली नंबर 5, खानसा रोड गुडगांव, हरियाणा का निवासी है। पुलिस टीम गुडगांव, हरियाणा  से उसे गिरफ्तार कर लाई और आरोपी के कब्जे से धोखाघड़ी में प्रयुक्त 03 मोबाईल फोन व 01 पेनड्राइव बरामद भी किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। 

साइबर ठगी का शीघ्र खुलासा करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने पर उत्साहवर्धन के लिये SSP ALMORA द्वारा पुलिस टीम को 2,500 रूपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम उप निरीक्षक विजय सिंह नेगी, एचसीपी सन्तोष उप्रेती, आरक्षी दीपक खनका शामिल रहे

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments