उत्तराखंड ब्रेकिंग : खाई में गिरी शादी समारोह से लौट रही मैक्स, 06 की मौत

सीएनई रिपोर्टर, पौड़ी पौड़ी जिले से एक दर्दनाक हादसे की ख़बर आ रही है। यहां विवाह समारोह से लौट रहे लोगों की एक मैक्स गहरी…

हल्द्वानी : एसओजी में तैनात सिपाही की मां की सड़क हादसे में मौत

सीएनई रिपोर्टर, पौड़ी

पौड़ी जिले से एक दर्दनाक हादसे की ख़बर आ रही है। यहां विवाह समारोह से लौट रहे लोगों की एक मैक्स गहरी में जा गिरी। इस हादसे में 06 लोगों की मौत हो गई, जबकि 04 लोग गम्भीर रूप से घायल हैं।

जानकारी के अनुसार पौड़ी जनपद के चाकीसैन तहसील अंतर्गत स्‍योली तल्‍ली व स्‍योलि मल्‍ली के बीच यह मैक्‍स खाई में गिरी है। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। हादसा शाम करीब 06 बजे हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला अस्पताल भर्ती करा दिया गया है।

बताया गया है कि यह हादसा श्रीनगर विधानसभा के पैठाणी क्षेत्र में हुआ है। पैठाणी थाना क्षेत्र के सिलौली से एक बारात डोबरी गांव गई और वापस सिलौली गांव लौट रही थी। तभी अचानक असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पाबौ पीएचसी में उपचार के दौरान एक अन्य व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया।

इधर पैठाणी थानाध्यक्ष विरेंद्र रमोला ने बताया कि शादी समारोह से लौटते समय बारातियों का यह वाहन स्योली मल्ली मोड़ के पास अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। पुलिस के अनुसार हादसे में अंकित पुत्र प्रकाश लाल ग्राम सिरौली तल्ली, हयात सिंह पुत्र प्रताप सिंह सिरौली, मेहरबान सिंह पुत्र केदार सिंह ग्राम सिलौली, अंबिका तथा दृष्टि पुत्री कलम सिंह गांव जाख की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा सीएचसी पाबौ में उपचार के दौरान मोनिका की मौत हो गई है। घायलों में रविन्द्र सिंह पुत्र रोशन सिंह ग्राम इसोटी एकेश्वर ब्लॉक तथा मोहन पुत्र हयात सिंह शामिल हैं। वहीं, दुर्घटना पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने दुख जताया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *