उत्तराखंड में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त : दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, 9 घायल

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल…

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए।

जानकारी के अनुसार विकासनगर बड़कोट राजमार्ग पर सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे एक ट्रक अनियंत्रित हो कर डामटा के निकट रिखाऊ गदेरे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक संख्या UK07CA-7244 में सवार 11 लोग रुड़की से उत्तरकाशी के पुरोला जा रहे थे। इस हादसे में 9 लोग घायल हुए है जबकि 2 लोगों मौत हो गई है। घायलों का रेस्क्यू कर उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया है।

इस हादसे में 42 वर्षीय संदीप पुत्र धर्मा निवासी डंडेडी थाना रुड़की जिला हरिद्वार और 48 वर्षीय सयाद पुत्र यामीन पुत्र रहमतपुर थाना कलीयर जनपद हरिद्वार की मौके पर ही मौत हो गई। News WhatsApp Group Join Click Now

घायलों में –
1- मोनू पुत्र उम्र राकेश निवासी डंडेडी थाना रुड़की, जनपद-हरिद्वार उम्र-26 वर्ष।
2- जावेद पुत्र साहिद निवासी निवासी करौदी थाना भगवानपुर, जनपद-हरिद्वार उम्र-20 वर्ष।
3- कपिल पुत्र रविशंकर निवासी करौदी थाना भगवानपुर, जनपद-हरिद्वार, उम्र-26 वर्ष।
4- रजाक पुत्र याकुब निवासी लकोनेती थाना गंगो जनपद सहारनपुर, उत्तर-प्रदेश उम्र-18 वर्ष।
5- ओपिन पुत्र साधीराम निवासी डंडेडी थाना रुड़की, जनपद-हरिद्वार उम्र-40 वर्ष।
6- जब्बार पुत्र सलामत अली निवासी निवासी करौदी थाना भगवानपुर, जनपद-हरिद्वार उम्र-40 वर्ष।
7- मुस्तफा हुसैन पुत्र इरसाद हुसैन निवासी लखनौती थाना गंगो जनपद सहारनपुर उम्र-35 वर्ष। ( वाहन चालक)
8- रामकुमार पुत्र मालेराम निवासी डंडेडी थाना रुड़की, जनपद-हरिद्वार उम्र-45 वर्ष।
9- जावेद पुत्र अमजद निवासी करौदी थाना भगवानपुर, जनपद-हरिद्वार उम्र-20 वर्ष।

बिग ब्रेकिंग : Boeing 737 विमान क्रेश, 133 यात्री थे सवार

Uttarakhand Breaking : नील गाय से टकराया वाहन, महिला की मौत, 02 गम्भीर

हल्द्वानी (दुखद) : ट्यूशन जा रहे भाई-बहन को तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर, 6 वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों में कोहराम

सेना में जाने का जज्बा – आज पहाड़ का प्रदीप मेहरा छा गया पूरे देश में, वायरल वीडियो में सुनिए दिल को छूने वाली कहानी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *