Bageshwar News: रात हंगामा काटा और घरों के दरवाजे व गेट तोड़ने की कोशिशें

—शहर में आए दिन अराजकता से लोग दुखीसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरशहर में हुड़दंग मचाने वालों ने लोगों को परेशान कर दिया है। नदीगांव की तरफ आए…




—शहर में आए दिन अराजकता से लोग दुखी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
शहर में हुड़दंग मचाने वालों ने लोगों को परेशान कर दिया है। नदीगांव की तरफ आए दिन हंगामा कट रहा है। बीती रात अराजक तत्वों ने घरों के दरवाजे व गेट आदि पर तोड़फोड़ की कोशिश तक कर डाली। सीसीटीवी कैमरे में उनकी हरकतें कैद हुई हैं। अब स्थानीय लोगों ने पुलिस से ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

नदीगांव निवासी अवि साह ने बताया कि बीती रविवार की रात दो लड़कों ने नदीगांव रास्ते में जमकर उत्पात मचाया। वह तोड़फोड़ भी करने लगे। गालीगलौज पर उतारू हो गए। उनकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आसपास के लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वह धमकी देने लगे। वहीं, शहर में अराजकता फैलाने वालों ने लोगों को जीना दूभर कर दिया है। व्यापारी और नौकरीपेशा लोग प्रतिदिन के हंगामे से परेशान हैं। वहीं नीलेश्वर मंदिर की तरफ भी अराजकता का अड्डा बना हुआ है। स्थानीय निवासी हरीश ने कहा कि जिसका असर छोटे बच्चों पर पड़ रहा है। उन्होंने पुलिस से ऐसे अश्लीलता परोसने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इधर, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस लगातार गश्त कर रही है। अराजकता करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़िये — जनता की ताकत : इतिहास बनाने जा रही ‘The Kashmir Files’, बिजनेस 27 करोड़​ पार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *