Breaking NewsCovid-19HaridwarHealthUttarakhand
ब्रेकिंग न्यूज : हरिद्वार में मिले कोरोना के दो नए मरीज, एक महिला और दूसरा प्रवासी श्रमिक

हरिद्वार। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के पाजिटिव केसों की संख्या अब 40 से बढ़कर 42 होगई है। हालांकि अभी सरकारी स्तर पर दो नए मरीजों की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्वास्थ्य महकमे के सूत्रों के मुताबिक हरिद्वार जनपद में दो नए मरीज पाए गए हैं। इनमें एक महिला और दूसरा राहत शिविर में ठहरा प्रवासी मजदूर हैं। इस खबर की पुष्टि के लिए स्वास्थ्य विभाग के शाम को जारी होने वाले हेल्थ बुलेटिन का इंतजार है। राहत शिविर में नए मरीज की पुष्टि होने के साथ ही राहत शिविर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। हरिद्वार जनपद के माणक माजरा गांव का पहले ही प्रशासन से सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि यहीं एक महिला के कोरोना संक्रमण टेस्ट में पाजिटिव पाई गई है। उधर रुड़की में राहत शिविर में रह रहा एक प्रवासी श्रमिक पर कोरोना टैस्ट पाजिटिव पाए जाने की खबर है।