उत्तराखंड में एक और हादसा : यहां शिक्षकों की कार गड्ढ़े में गिरी, तीन की मौत – दो घायल

पौड़ी गढ़वाल/कोटद्वार। यहां नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुगड्डा-गुमखाल के बीच क्रैंखाल के पास एक कार गड्ढ़े में जा गिरी। कार में प्रखंड जयहरीखाल के अंतर्गत…

पौड़ी गढ़वाल/कोटद्वार। यहां नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुगड्डा-गुमखाल के बीच क्रैंखाल के पास एक कार गड्ढ़े में जा गिरी। कार में प्रखंड जयहरीखाल के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज सारी के शिक्षक सवार थे, जिनमें से दो शिक्षिकाओं समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई। दो को कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार राजकीय इंटर कॉलेज सारी में तैनात दो शिक्षिकाओं समेत पांच शिक्षक सुबह नौ बजे कोटद्वार से कार में सवार होकर विद्यालय की ओर जा रहे थे। इस बीच क्रैंखाल बैंड पर कार अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में जा गिरी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही दुगड्डा और गुमखाल पुलिस चौकी से टीमें घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया।

‘ऑनर किलिंग’ का सनसनीखेज मामला : प्रेमी युगल को गोलियों से भूना, अपने ही भाइयों की गोली से प्रेमिका की मौत, युवक की हालत गंभीर

अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने बताया कि दुर्घटना में कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत मानपुर निवासी 45 वर्षीय पूनम रावत पत्नी प्रद्युमन सिंह, 42 वर्षीय वंदना भंडारी पत्नी नरेंद्र सिंह भंडारी और शिवपुर निवासी 38 वर्षीय दीपक शाह पुत्र उत्तम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। News WhatsApp Group Join Click Now

जबकि सतेंद्र नगर (कौड़िया) निवासी 30 वर्षीय अरूण कुमार पुत्र बाबूलाल और रतनपुर (सुखरो) निवासी 58 वर्षीय जयवीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में लाया गया है। इधर, दुर्घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के शिक्षक राजकीय बेस चिकित्सालय में पहुंच गए हैं।

हल्द्वानी : घास काटने गई महिला को बाघ ने बनाया निवाला

उत्तराखंड में बड़ा हादसा – खाई में गिरा बारात से लौट रहा वाहन, 14 लोगों की मौत, चालक सहित दो गंभीर

खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *