Bageshwar News: सीमी-नरगोल में गुलदार का आतंक, दहशत

—साझ ढलते ही गांव में गुलदार की धमक
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
विकासखंड बागेश्वर के सीमी नरगोल समेत कई गांवों में गुलदार व जंगली सुअर ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली जानवों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
ग्रामीण नंदन सिंह, हयात राम, नवीन कुमार ने बताया कि सीमी नरगोल समेत डोबा, धारी आदि गांवों में लगभग एक माह से गुलदार व जंगली सुअरों का आतंक बना हुआ है। बताया कि सायं होते ही क्षेत्र में गुलदार की दहाड़ सुनाई दे रही है जिससे ग्रामीण घरों में दुबक रहे हैं तथा महिलाएं खेतों में घास व अन्य कामों के लिए जाने में डर रही हैं। वहीं जंगली सुअरों का भी आतंक बना हुआ है। बताया कि जंगली सुअरों ने खेतों को खोद खोद कर वहां उगाई गई फसल को नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों ने कहा कि लाक डाउन में बेरोजगार हुए कुछ युवाओं ने गांव में शाक भाजी का उत्पादन करके आजीविका चलाने की सोची थी, परंतु जंगली सुअर उनके किए कराए पर पानी फेर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार व जंगली सुअरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।