— जिला निर्वाचन अधिकारी तथा एसएसपी स्वयं ले रहे जायजा
— शोरगुल वाला प्रचार थमने के बाद अब द्वार—द्वार दस्तक
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कल यानी 14 फरवरी को मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए पूरा प्रशासनिक अमला मुस्तैद है, वहीं पोलिंग पार्टियों ने कमर कस ली है। आज जिले में 673 पोलिंग पार्टियां बूथों की ओर रूख कर रही हैं। दूसरी ओर प्रचार का शोरगुल थमने के बाद आज प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने घर—घर जाकर वोटरों से मिलने के लिए पूरा जोर लगाया है।
गत दिवस जिले में कुल 238 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई थी और आज 673 पोलिंग पार्टियों की रवानगी हो रही है। अल्मोड़ा, सोमेश्वर एवं जागेश्वर विधानसभा क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियां राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा तथा विधानसभा क्षेत्र सल्ट, रानीखेत एवं द्वाराहाट की मतदान पार्टियां द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज से रवाना हो रही है। इस कारण इन दोनों जगह एक प्रकार से मेले का रूप बना हुआ है। चुनाव सामग्री पाने के लिए होड़ सी लगी रही। कई मतदान कार्मिकों ने अपनी शंकाओं का उच्चाधिकारियों से समाधान कराया।
इधर जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने स्वयं मौजूद रहकर मतदान पार्टियों की रवानगी व अन्य चुनाव संबंधी जरूरी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। कई जगह उन्होंने जरूरी निर्देश दिए। दूसरी ओर एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी भी इस मौके पर सुरक्षा के लिहाज से व्यवस्थाओं का जायजा लिया।