HomeAccidentयूएस नगर : सड़क हादसे में इंजीनियर की मौत, परिजनों में कोहराम

यूएस नगर : सड़क हादसे में इंजीनियर की मौत, परिजनों में कोहराम

काशीपुर। यहां प्राइवेट फर्म में काम करने वाले एक साइड इंजीनियर की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार मूल पीपली धुमाकोट पौड़ी गढ़वाल तथा हाल मानसरोवर कॉलोनी पीरुमदारा रामनगर निवासी 25 वर्षीय राजे सिंह रावत पुत्र सत्येंद्र सिंह रावत एमएस नेगी एसोसिएट नामक फर्म में साइट इंजीनियर के पद पर कार्यरत था।

बताते हैं कि गत मंगलवार की रात्रि वह बाइक पर सवार होकर प्रतापपुर निवासी अपने ताऊ के घर से अपने घर की ओर वापस लौट रहा था इसी दौरान रात के 11:30 के करीब हाईवे पर ध्यानी पेट्रोल पंप के समीप घने कोहरे के कारण तेज रफ्तार मोटरसाइकिल बिजली के पोल से टकरा गई।

देर रात पुलिस कर्मियों को जैसे ही हादसे की सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को उपचार के लिए तत्काल काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक एक बहन व तीन भाई हैं। भाइयों में वह सबसे छोटा था। मृतक अविवाहित है।

उत्तराखंड में पांच मरीजों की मौत, 2155 लोगों ने जीती जंग

Nainital – यहां सड़क पर बर्फबारी, वाहनों के लिए बढ़ गयी मुसीबत

नैनीताल में फिर शुरू हुई बर्फबारी, सटीक बैठ रहा मौसम विभाग का पूर्वानुमान

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments