देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में बीते दिनों जहां गिरावट देखने को मिली तो वहीं आज हल्की उछाल देखने को मिली। बता दें कि आज बुधवार को कोरोना के 713 मामले सामने आए तो वहीं आज भी मौत का सिलसिला जारी है। आज बुधवार को उत्तराखंड में पांच कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जबकि आज 2155 मरीज ठीक होकर घर लौटे। वहीं अब 713 मामले सामने आने के बाद प्रदेश में 8235 एक्टिव केस रह गए हैं।
कोरोना बुलेटिन के अनुसार आज बुधवार को अल्मोड़ा में 35, बागेश्वर में 16, चमोली में 81, चंपावत में 13, देहरादून में 227, हरिद्वार में 107, नैनीताल में 48, पौड़ी गढ़वाल में 39, पिथौरागढ़ में 23, रुद्रप्रयाग में 48, टिहरी गढ़वाल में 19, उधम सिंह नगर में 43 और उत्तरकाशी में 14 मामले सामने आए हैं।
नैनीताल में फिर शुरू हुई बर्फबारी, सटीक बैठ रहा मौसम विभाग का पूर्वानुमान
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया उत्तराखंड भाजपा के ‘दृष्टि पत्र’ का विमोचन