Almora Breaking: पुलिस ने रोका तो वाहन भगा दिया, पीछा किया, तो वाहन छोड़ भागा, वाहन में निकली शराब

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर जगह—जगह पुलिस, एसओजी व एसएसटी, एफएसटी की टीमें चेकिंग में जुटी हैं। इसी क्रम में सोमेश्वर थाना क्षेत्रांतर्गत 12 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की। बरामद शराब 73,899 रुपये आंकी गई है। एक मामले में शराब तस्करी कर रहा चालक वाहन छोड़ भाग गया।

एक मामले में सोमेश्वर थाना क्षेत्रांतर्गत ही पातलीबगड़ में कसून रास्ते पर चेकिंग के दौरान बोलेरो संख्या यूके-01 टीए-1926 को रोका गया, तो चालक उसे तेज गति से ले भागा। चेकिंग टीम ने पीछा किया, तो वाहन चालक सड़क पर वाहन छोड़कर भाग गया। वाहन को चेक करने पर उसमें से 37,800 रुपये कीमत की 07 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने वाहन को सीज कर लिया और चालक की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबिल श्रवण सैनी, सूरज सिंह, दिनेश नगरकोटी, राजेश भट्ट शामिल रहे।
दसूरे मामले में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में एसआई राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की और इस दौरान ग्राम अझौड़ा में कैलाश सिंह पुत्र लाल सिंह के कब्जे से 05 पेटी अंग्रेजी शराब (कीमत 36000 रूपये) बरामद की। साथ ही कैलाश सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में कांस्टेबिल चन्दन राणा, दीपक खनका व संदीप शामिल रहे।
फ्लैग मार्च निकाला
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर द्वाराहाट थाना पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने थानांर्गत ग्राम कपड़ा, गगास, बग्वालीपोखर एवं बिन्ता क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। इसके जरिये सुरक्षित माहौल का संदेश दिया। इस दौरान क्षेत्र के अति संवेदनशील बूथ राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बग्वालीपोखर का सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से जायजा लिया गया। यह फ्लैग मार्च थाना पुलिस के अलावा जोनल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक दीवान सिंह मेहता, आइटीबीपी 12 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट ताजवर लाल के नेतृत्व में निकली।