हल्द्वानी ब्रेकिंग : अस्पताल से फरार हुआ दुष्कर्म का आरोपी युवक, हड़कंप

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया दुष्कर्म का आरोपी युवक वॉशरूम जाने के बहाने फरार हो गया है। इस मामले में एसएसपी ने लापरवाही के आरोप में दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि गत 13 जनवरी को रवीश कुमार नामक युवक की दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तारी की गई थी। उस पर थाना बनभूलपुर क्षेत्र अंतर्गत एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोप था। एसएसपी भट्ट ने बताया कि आरोपी युवक की जब स्वास्थ्य जांच की गई तो उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जिस कारण उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया था। News WhatsApp Group Join Click Now
आज मंगलवार सुबह आरोपी रवीश शौचालय जाने के बहाने वाशरूम में गया और वहां से फरार हो गया। जब वह काफी देर तक नहीं आया तो पुलिस को संदेह हुआ। फिर पाया गया कि वह मौके से फरार हो चुका है। इधर एसएसपी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए उसकी ड्यूटी में तैनात तो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। इधर पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी है। उम्मीद है कि उसे जल्द पकड़ लिया जायेगा।
उत्तराखंड में फिर भूकंप से डोली धरती, एक महीने में चौथी बार आया भूकंप