HomeBreaking Newsब्रेकिंग उत्तराखंड : प्रदेश में दो दिन के भीतर लगेंगीे 9वीं व...

ब्रेकिंग उत्तराखंड : प्रदेश में दो दिन के भीतर लगेंगीे 9वीं व 11वीं की कक्षाएं, 6 से 12वीं तक की कक्षाएं फरवरी के पहले सप्ताह से

देहरादून। उत्तराखंड में दो दिन के अंदर 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों के द्वार खुल जाएंगे। जबकि एक फरवरी से प्रदेश में कक्षा छह से 12 तक सभी छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खुल जाएंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने विभागीय अधिकारियों को स्कूल खोलने संबंधी निर्देश दिए हैं। आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने सचिवालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक के दौरान ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। इसलिए प्रयास है कि जल्द से जल्द सभी छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खोले जा सकें।
 
उधर केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी ये साफ कर चुके हैं कि राज्य सरकार अपनी परिस्थितियों के अनुसार स्कूल खोल सकते हैं। उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय भी फरवरी के पहले हफ्ते में खुल जाएंगे। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने हाल ही में सभी कुलपतियों के साथ हुई बैठक में बनी सहमति के बाद यह फैसला लिया। महाविद्यालय खोले जाने को लेकर सभी ने सहमति जताई थी।

देखिए हल्द्वानी की बेटी वर्तिका पाठक की ऊंची उड़ान

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub