कांडा । कांडा पुलिस ने अंग्रेजी शराब के पव्वों की दो पेटियोँ के साथ एक व्यक्ति को दबोचा है। इन पेटियोँमें शराब के 96 पव्वे बरामद हुये। गिरफ्तार किये व्यक्ति का नाम सुंदरलाल बताया गया है। वह ग्राम थरप का रहने वाला है। आबकारी अधिनियम के तहत उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम में सिपाही प्रकाश सिंह व वीरेंद्र सिंह शामिल थे।