ब्रेकिंग न्यूज : उधम सिंह नगर में 85 मामले आए सामने, सूबे में 278 नए रोगी मिले, कोरोना से 24 घंटे में मरने वालों का भी टूटा रिकार्ड, दस ने दम तोड़ा

देहरादून। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ बुलेटिन प्राप्त हो गया है। आज प्रदेश में कुल जमा 278 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा 85…

देहरादून। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ बुलेटिन प्राप्त हो गया है। आज प्रदेश में कुल जमा 278 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा 85 मामले उधमसिंह नगर में पाए गए हैं। आज प्रदेश के अलग अलग चिकित्सालयों में दस लोगों ने दम तोड़ा। इनमें से एसटीएच हल्द्वानी व एम्स में तीन तीन की जान गई जबकि दून मेडिकल कालेज में चार लोगों ने दम तोड़ा। प्रदेश कोरोना से मरने वालों की संख्या 112 हो गई है। जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 8901 हो गई है। इस आपाधापी के बीच आज 304 लोगों ने कोरोना से प्रमाणिक रूप से जंग जीती। अब प्रदेश के अलग अलग चिकित्सालयों में 3020 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करवा रहे हैं।
उधम सिंह नगर में आज 85 मामले पाए गए। जिनमें से 48 मरीज पुराने कोरोना पीड़ितों के संपर्क में आकर पाजिटिव हुए हैं। एक गर्भवती महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। 18 प्रवासी भी इस जनपद में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 18 की ट्रेवल हिस्ट्री फिलहाल विभाग के पास नहीं है।
हरिद्वार में आज 73 मामले पाए गए है। 33 मरीज पुराने कोरोना पीड़ितों के संपर्क में आकर पाजिटिव हुए हैं। 40 की विभाग के पास कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। नैनीताल में 34 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी मरीज पुराने कोरोना पीड़ितों के संपर्क में आकर पाजिटिव हुए हैं। पौड़ी में आज 25 नए कोरोना संक्रमित पाए गए है। इनमें से 17 मरीज पुराने कोरोना पीड़ितों के संपर्क में आकर पाजिटिव हुए हैं। 5 का यात्रा इतिहास फिलहाल विभाग के पास नहीं है।

तीन दिल्ली से लौटे प्रवासी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। देहरादून में आज 21 कोरोना के नए केस डिटेक्ट हुए हैं। इनमें से किसी की भी ट्रेवल हिस्ट्री विभाग के पास फिलहाल नहीं है। टिहरी में आज मिले 16 कोरोना संक्रमितों में से किसी का भी यात्रा इतिहास विभाग के पास नहीं है। चंपावत में आज सात कोरोना संक्रमित मिले। इनमें से पांच एसएसबी के जवान हैं। एक रूस से लौटा प्रवासी है जबकि एक के यात्रा इतिहास के बारे में विभाग को जानकारी फिलहाल नहीं है। पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी में आज 6—6 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से किसी की भी ट्रेवल हिस्ट्री विभाग के पास अभी उपलब्ध नहीं है। रूद्रप्रयाग में आज चार कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से दो प्रवासी हैं। दो की विभाग के पास ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। चमोली में आज एक मात्र कोरोना संक्रमित मिला है उसके यात्रा इतिहास के बारे में फिलहाल विभाग के पास जानकारी नहीं है।
आज प्रदेश के अलग अलग चिकित्सालयों में दस कोरोना संक्रमितों की जान भी गई। एसटीएच हल्द्वानी में आज 60, 45 और 38 वर्षीय महिलाओं ने दम तोड़ा। एम्स ऋषिकेश में 65 और 25 साल के पुरूष और 70 साल की महिला ने दम तोड़ा। सीएनई ने इनके बारे में आज दोपहर में अपने पाठकों को बता दिया था। दून मेडिकल कालेज में आज 62 साल की बुजुर्ग, 56 साल की महिला, 63साल की महिला और 73 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *