AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा: 9,186 में से 8,200 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में बैठे

— पुलिस चौकसी के बीच शांतिपूर्ण ढंग से निपटा एग्जाम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पुलिस आरक्षी, पीएसी, आईआरबी एवं अग्निशामक भर्ती की लिखित परीक्षा आज जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। इस परीक्षा में 986 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में बने 39 परीक्षा केंद्रों में कुल पंजीकृत 9,186 परीक्षार्थियों में से 8,200 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

इधर परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देश पर परीक्षा केंद्रों पर पूरी चौकसी बरती गई। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को एंट्री दी गई।