अल्मोड़ा। जनपद में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। आज शनिवार को यहां 8 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, जिनमें आपदा प्रबंधन अधिकारी भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि आपदा प्रबंधन अधिकारी गत 4 अगस्त को हल्द्वानी से लौटे थे। इसके बाद उनका भी कोरोना टैस्ट हुआ था, जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं रानीखेत से भी 03 पॉजिटिव केस मिले हैं, जो कि पूर्व से ही हाई रिस्क कांटेक्ट में थे। 03 बरेली से लौटे मजदूर भी संक्रमित हुए हैं। 01 कोरोना संक्रमित हवालबाग से है, जो पुणे से लौटा था। इधर लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच प्रशासन भी पूरी सतर्कता बरत रहा है। उल्लेखनीय है कि आज शनिवार को बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा में टू—नेट मशीन की जांच में यह 08 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। अलबत्ता जिले में अब तक कुल 322 कोरोना पॉजिटिव केस आए, जिनमें से 283 उपचार के बाद ठीक हो गए। वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 36 है। 02 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।
अल्मोड़ा को आई शनि की दशा, आपदा प्रबंधन अधिकारी सहित 8 कोरोना पॉजिटिव
अल्मोड़ा। जनपद में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। आज शनिवार को यहां 8 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, जिनमें आपदा प्रबंधन अधिकारी…