सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने अवैध रूप से स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर शिव राज सिंह राणा के निर्देशन में एसओजी टीम व कोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था/अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग ड्यूटी के दौरान मुखबीर की सूचना पर कुकड़गाड़ पुल से 100 मीटर आगे बैजनाथ रोड से 22 वर्षीय जीवन पथनी पुत्र खीम सिंह पथनी, निवासी ग्राम मंडलसेरा पीपल चौक, कोतवाली बागेश्वर, जिला बागेश्वर से पूछताछ/चैक पर उसके कब्जे से 8.59 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को मौके से स्मैक के साथ गिरफ्तार कर व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में धारा 8/21 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत किया। गिरफ्तार करने वाली टीम उप निरीक्षक कुंदन सिंह रौतेला, आरक्षी बसन्त पन्त, राजेश भट्ट, संतोष सिंह, रमेश सिंह, राजेन्द्र कुमार, तारा भाकुनी, कोतवाली कैलाश तिरुवा शामिल थे।