हल्द्वानी | ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कारगिल युद्ध में शहीद हुए सेना मेडल से सम्मानित चंदन सिंह भंडारी (आर्मी एयर डिफेंस) की पत्नी अनीता भंडारी ने किया। मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। जिसके बाद विद्यालय अध्यक्ष हिम्मत सिंह भैसोंरा एवं प्रधानाचार्या ज्योति मेहता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। झंडोत्तोलन होते ही राष्ट्रगान गाया गया। देशभक्ति के इसी वातावरण में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने परेड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीतों पर समूह गान व समूह नृत्य प्रस्तुत कर अभिभावकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कक्षा 2 के विद्यार्थियों का पी.टी. प्रदर्शन शानदार रहा। कुमाऊनी, हिंदी एवं अंग्रेजी तीनों भाषाओं में बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस पर भाषण प्रस्तुत कर देश की युवा पीढ़ी को जागरूकता का संदेश दिया। इसी दौरान कक्षा आठवीं और नवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित लघु नाट्य प्रस्तुति ने अभिभावकों के दिलों को छू लिया। कक्षा 10 के छात्र रोशन अधिकारी की कविता ने सभी के दिलों में देशभक्ति की अलख को और प्रज्वलित कर दिया। प्रधानाचार्य ज्योति मेहता ने बच्चों को देशभक्तों का सम्मान और राष्ट्रीय ध्वज की रक्षा करने शिक्षा दी।