नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं, 70 हजार 950 जुर्माना वसूला

✒️ अवैध रेता भरकर ले जा रहे डंपर सीज सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। थाना, चौकी व यातायात पुलिस द्वारा गत दिवस लोगों को यातायात नियमों का…

अल्मोड़ा : नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं, 70 हजार 950 जुर्माना वसूला

✒️ अवैध रेता भरकर ले जा रहे डंपर सीज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। थाना, चौकी व यातायात पुलिस द्वारा गत दिवस लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए वृहद चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात व अन्य नियमों का उल्लंघन करने वालों की खबर ली गई। कुल 77 वाहनों का चालान हुआ। 67 हजार 700 रूपया जर्माना वसूला गया।

चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट, तीन सवारी, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग, ओवर स्पीडिंग, रैश ड्राइविंग, स्टंटबाजी व वाहन में प्रेशर हॉर्न, मोडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग करने वालों पर नजर रखी गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 77 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही हुई। 67,700 रूपये जुर्माना वसूला और 02 वाहनों को सीज किया गया।

चेकिंग अभियान के दौरान ही ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक एवं पर्यटक स्थलों के आस- पास शराब पीकर हुडदंग/ गंदगी करने व धूम्रपान करने पर 12 लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट/कोटपा एक्ट में चालानी कार्यवाही कर 3,250 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु एल्को मीटर से चेकिंग की गई।

अवैध रेता भरकर ले जा रहे डंपर सीज

एसएसपी अल्मोड़ा रामचंद्र राजगुरु एसएसपी अल्मोड़ा ने समस्त थाना प्रभारियों को जनपद में अवैध खनन की रोकथाम हेतु कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। आदेश के अनुक्रम में गत दिवस सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थाना धौलछीना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान जमरानी बैंड के पास एक डम्पर संख्या UK04CC 0145 को रोककर चैक किया। इस दौरान वाहन चालक किशन सिंह निवासी जमरानी धौलछीना द्वारा वाहन मे अवैध रेता परिवहन किया जा रहा था। जिस पर तत्काल वाहन को सीज किया गया।

नैनीताल Police Raid : 21 युवक, 12 बार बालाएं गिरफ्तार, 4 लाख बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *