सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद में एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी के सख्त निर्देशों के चलते चुनाव को शांतिपूर्ण व बेखौफ माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस चौकन्नी है। जगह—जगह चेकिंग चल रही है और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही चल रही है। इसी क्रम में पुलिस दन्या क्षेत्र में 70 लोगों के खिलाफ धारा 107/116 के तहत पाबंद करने की कार्यवाही की है। ये सभी लोग राजनैतिक दलों से जुड़े हैं।
थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार के नेतृत्व में दन्या थाना पुलिस टीम ने चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र में अलग—अलग राजनीतिक दलों से सम्बन्ध रखने वाले कुल 70 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 107/116(3) सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की है और उन्हें पाबन्द किया है।
चालक गिरफ्तार
थाना दन्या की पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्विप्ट डिजायर कार संख्या UK05 TA- 3354 के चालक त्रिलोक सिंह पुत्र जमन सिंह निवासी पिथौरागढ़ को शराब के नशे में वाहन चलाते पाया, तो उसे गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
न्यूसेंस फैलाने पर कार्यवाही
चेकिंग के दौरान द्वाराहाट थानांतर्गत उप निरीक्षक निखिलेश सिंह बिष्ट ने सार्वजनिक स्थान पर न्यूसेन्स फैलाने पर बहादुर नाथ पुत्र खीमानन्द, निवासी बाड़ी के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गई।