HomeAccidentवैष्णोदेवी जा रहे परिवार के 7 लोगों की हादसे में मौत

वैष्णोदेवी जा रहे परिवार के 7 लोगों की हादसे में मौत

UP News | बुलंदशहर से वैष्णो देवी दर्शन करने जा रहे एक ही परिवार के 7 लोगों की हादसे में मौत हो गई, जबकि 19 घायल हो गए। मरने वालों में 6 महीने की बच्ची समेत पति-पत्नी शामिल हैं। ट्रैवलर में 26 लोग सवार थे। गुरुवार रात 2 बजे हरियाणा के अंबाला में ट्रैवलर ​​​​​​ट्रॉले से टकरा गया। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैवलर का अगला हिस्सा पिचक गया।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कई श्रद्धालु ट्रैवलर में ही फंस हुए थे। पुलिस ने राहगीरों की मदद से सभी को बाहर निकाला। घायलों को अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में और शाहाबाद के आदेश मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान बुलंदशहर ककौड़ निवासी मनोज (42), गुड्डी, सतबीर (46), मेहर चंद और 6 माह की दीप्ति के रूप में हुई है। 2 की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसे में बुलंदशहर के रहने वाली शिवानी (23), उनका बेटा आदर्श (4), राजेंद्र (50), कविता (37), वंश (15), सुमित (20), राधिका और धीरज घायल हुए हैं। बाकी 11 घायलों की भी पहचान नहीं हो पाई है।

हादसे में घायल हुए श्रद्धालु राजेंद्र, सरोज और धीरज ने बताया- वह माता वैष्णो देवी के दर्शन करने गुरुवार शाम को रवाना हुए। सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। रात करीब 2 बजे मोहड़ा के पास पहुंचे, तो अचानक ट्रॉले के आगे ट्रैवलर आ गया था। जैसे ही ट्रॉले ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए, तो ट्रैवलर उससे जा टकराया।

ट्रैवलर में सवार शिवानी ने बताया- एक ही परिवार के लोग ट्रैवलर में सवार थे। सभी आपस में रिश्तेदार हैं। रात का समय था, तो सभी लोग सो रहे थे। ये तो पता नहीं कि एक्सीडेंट कैसे हुआ, लेकिन ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। जैसे ही एक्सीडेंट हुआ, वह उतर कर भाग गया और लोग चीखते रह गए।

बुलंदशहर की राजेश्वरी ट्रेवल एजेंसी के दीपक कुमार ने बताया- राजेंद्र कुमार ने उनके यहां से ट्रैवलर बुक किया था। इसे उनका ड्राइवर सागर सिंह निवासी बुलंदशहर चला रहा था। दीपक का कहना है कि एक्सीडेंट की उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन उनका ड्राइवर फरार है।

3 लोगों की हालत गंभीर

सिविल अस्पताल के डॉक्टर कौशल ने बताया कि हादसे के बाद 11 लोग लाए गए थे, जिनमें से 3 की डेथ हो चुकी थी। 8 लोगों का उपचार किया जा रहा है। उनमें से भी 3 गंभीर हैं। जबकि 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments