सीएनई डेस्क। उत्तराखंड में आज रविवार तड़के सुबह केदारनाथ के पास गौरीकुंड में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस भयानक हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई है।

दरअसल, जिस स्थान पर हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ, वो स्थान गौरीकुंड से करीब 5 किमी ऊपर पैदल गौरी माई खर्क नामक स्थान है। रविवार सुबह करीब 5:20 बजे यहां हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इसमें पायलट समेत कुल 7 लोग सवार थे।
बता दें कि आर्यन एविएशन कंपनी का हेलिकॉप्टर श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ मंदिर से गौरीकुंड के लिए उड़ा था। यह हेलीकॉप्टर केदारनाथ से श्रद्धालुओं को लेकर गुप्तकाशी बेस वापस लौट रहा था, तभी इस बीच खराब मौसम के चलते यह हादसा हो गया।
इन राज्यों के यात्री थे सवार
उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (UCADA) के अनुसार, हेलिकॉप्टर में सवार यात्री उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के हैं। गौरीकुंड से NDRF और SDRF की रेस्क्यू टीमों को भेजा गया है।
CM धामी ने जताया दुख
हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग में हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद खबर मिली है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं। सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।
हेलीकॉप्टर में सवार लोगों के नाम
- श्रद्धा राजकुमार जायसवाल (35 साल) महाराष्ट्र
- काशी (2 साल) महाराष्ट्र
- राजकुमार सुरेश जायसवाल (41 साल) गुजरात
- विक्रम रावत केदारनाथ उत्तराखंड
- विनुद देवी (66 साल) उत्तर प्रदेश
- तुष्टि सिंह (19 साल) उत्तर प्रदेश
- कैप्टन राजवीर सिंह चौहान (पायलट)
8 दिन पूर्व भी करनी पड़ी थी इमरजेंसी लैंडिंग
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में 7 जून को तकनीकी खराबी के कारण सड़क पर हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। इस दौरान हेलिकॉप्टर के पीछे का हिस्सा कार पर गिरते ही टूट गया था। कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। हेलिकॉप्टर के पंखे से हाईवे किनारे बनी दुकान की टीन शेड भी उड़ गई थी। इस दौरान दुकान में बैठे लोगों ने भागकर जान बचाई।
मई माह में प्रकाश में आई दो घटनाएं

8 मई: उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर क्रैश, 6 की मौत
उत्तरकाशी के गंगनानी में भागीरथी नदी के पास हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ। हादसे में पायलट समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में बरेली की रहने वाली मां-बेटी भी थीं।
हेलिकॉप्टर गंगोत्री धाम जा रहा था। प्रशासन के मुताबिक, 7 सीटर हेलिकॉप्टर में 5 महिलाएं और पायलट रॉबिन समेत 2 पुरुष सवार थे। हेलिकॉप्टर गुजरात की अहमदाबाद बेस्ड एरोटांस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का था। यह बेल (Bell-VT-QXF) हेलिकॉप्टर था।
17 मई: केदारनाथ में एयर एम्बुलेंस क्रैश
उत्तराखंड के केदारनाथ में 17 मई को एयर एंबुलेंस हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। हेलिकॉप्टर में तीन लोग पायलट, डॉक्टर और नर्स सवार थे। तीनों सुरक्षित बच गए थे। यह हेलिकॉप्टर ऋषिकेश एम्स से मरीज को लेने केदारनाथ आ रहा था। तभी लैंडिंग के वक्त अचानक बेकाबू होकर जमीन पर गिर गया। हादसा हेलिकॉप्टर की टेल बान टूटने से हुआ था।
रुद्रप्रयाग के जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया था- पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। लैंडिंग के दौरान एयर एंबुलेंस के पीछे का हिस्सा टूट गया था, जिस वजह से वह अचानक नीचे गिर गया।
