देहरादून। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग का दोपहर बाद वाला हेल्थ बुलेटिन आ गया है। इसके अनुसार आज कुल 67 कोरोना के पाजिटिव मामले सामनो आए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा टिहरी में 14 और उसके बाद देहरादून में 12 और अल्मोड़ा में दस नए मामले सामने आने से सनसनी फैल गई है। हरिद्वार और यूएस नगर में आठ—आठ केस सामने आए हैं। प्रदेश में अब टोटल केस 1912 हो गए हैं। जिनमें से 1194 लोग स्वास्थ्य लाभ के बाद घर लौट गए हैं और 680 लोग अभी विभिन्न चिकिसलयों में इलाज करवा रहे हैं।
आज टिहरी में 14, देहरादून में 12, अल्मोड़ा में दस, हरिद्वार में आठ, पिथौरागढ़ में 7, यूएस नगर में आठ, उत्तरकाशी में चार, नैनीताल व पौड़ी में दो— दो केस सामने आए हैं।
ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now