HomeAccidentहाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आने से 6 कांवड़ियों की मौत, 18...

हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आने से 6 कांवड़ियों की मौत, 18 से अधिक घायल

UP News | उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के देहात क्षेत्र में कांवड़ के बिजली के हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से छह शिव भक्तों की झुलस कर मौत हो गई जबकि 18 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें छह से ज्यादा की हालत अति गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने बताया कि भावनपुर क्षेत्र के गांव राली चौहान निवासी संजू और प्रदीप अपने साथियों के साथ शनिवार रात कांवड़ लेकर गांव वापस लौट रहे थे। बताया गया है कि उनका डाक कांवड़ का लाउडस्पीकर 11 हजार की बिजली की लाइन से टकरा गया।

हाई वोल्टेज के संपर्क में आते ही छह कांवड़ियों की झुलस जाने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 18 से ज्यादा कांवड़िये बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को मेरठ मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अलावा आस-पास के अस्पताल में भर्ती करवाया।

हादसे में दो सगे भाइयों प्रशांत और हिमांशु के अलावा महेंद्र, लक्ष्य, मनीष सैनी और लखमी की मौत हुई है जबकि डेढ़ दर्जन से ज्यादा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जिनमें छह की हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसे के बाद गांव के लोगों और कांवड़ियों ने बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और जाम लगा दिया। बाद में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के समझाने के बाद जाम खुलवाया जा सका।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments