Covid-19Uttarakhand
Corona Bulletin: आज 54 नए मामले, जाने जिलेवार ताजा आंकड़े

देहरादून। आज प्रदेश में कोरोना के 54 नए मामले सामने आये है जबकि 50 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 638 पहुंच गई है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज
देहरादून में 8
हरिद्वार में 8
उत्तरकाशी में 1
नैनीताल में 10
पिथौरागढ़ में 3
उधम सिंह नगर में 6
बागेश्वर में 3
चमोली में 2
टिहरी गढ़वाल में 1
अल्मोड़ा में 6
रुद्रप्रयाग में 6
पौड़ी गढ़वाल में 0
चंपावत में 0
राज्य में अबतक कोरोना के आंकड़ों की कुल संख्या 341778 पहुंच गई है जिसमें से 327766 मरीजों ने जंग जीत ली हैं, 6015 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं, 7359 संक्रमित की मौत हो चुकी है।