अल्मोड़ा: 50 हजार रूपये का चूना लगने से बचाया साईबर सेल ने, आनलाइन लैपटाप मंगाने में ठगी का मामला

अल्मोड़ा, 25 अगस्त। आनलाइन सामान मंगाईये, लेकिन सोच समझ कर। अन्यथा ठगी के शिकार हो सकते हैं। ऐसा ही ठगी का मामला अल्मोड़ा में प्रकाश…




अल्मोड़ा, 25 अगस्त। आनलाइन सामान मंगाईये, लेकिन सोच समझ कर। अन्यथा ठगी के शिकार हो सकते हैं। ऐसा ही ठगी का मामला अल्मोड़ा में प्रकाश में आया है। जिसमें ग्राहक ने 50 हजार रूपये भेजे और न तो लैपटाप आया और न ही धनराशि। अंत में साईबर सेल अल्मोड़ा के अथक प्रयास काम आए और शिकायतकर्ता को उसके 50 हजार रूपये वापस मिल सके। साईबर सेल ने बड़े नुकसान से शिकायतकर्ता को बचा लिया।
वर्तमान कोरोनाकाल में आनलाइन शापिंग के लोक लुभावन विज्ञापनों, भारी डिस्काउंट पर घर बैठे सुविधा प्राप्त करने की होड़ लगी है। इन्हीं से प्रेरित होकर आमजन जरूरी वस्तुओं की आनलाइन शापिंग में रूचि ले रहे हैं। लेकिन इसके लिए सुरक्षित साइट और आनलाइन पेमेंट की पूरी जानकारी रखना भी जरूरी है। अन्यथा आप ठगी के शिकार हो सकते हैंं और अपनी मेहनत की कमाई गवां सकते हैं। ऐसे में घर बैठे सुविधा का लाभ लेने की लालसा भारी पड़ी पड़ सकती है। ऐसा ही एक प्रकरण पुलिस के साईबर सैल अल्मोड़ा के पास आया। जिसमें शिकायतकर्ता भूपेन्द्र प्रसाद निवासी जोशीखोला अल्मोड़ा ने फ्लिपकार्ट से आनलाइन एक लैपटाप आर्डर किया और इसका मूल्य अपने एसबीआई बैंक खाते से 50 हजार रूपये का आनलाइन भुगतान कर दिया। जो कि उनके खाते से डेबिट भी हो गये। ये तो हुआ लेकिन उनका आर्डर बुक नहीं हुआ और खाते से धनराशि भी कट गई। तब उन्होंने फ्लिप कार्ट के कस्टमर केयर से इस संबंध में जानकारी ली। मगर जवाब मिला कि ऐसा कोई आर्डर अथवा धनराशि प्राप्त नहीं हुई। तब जाकर ठगी का शिकार होने का एहसास शिकायतकर्ता को हुआ। आनन—फानन में भूपेंद्र प्रसाद ने साईबर सैल अल्मोड़ा से सम्पर्क साधा।
मामले पर एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। इस पर एसओजी/साईबर सैल प्रभारी नीरज भाकुनी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए फ्लिपकार्ट एवं बैंक के अधिकारियों से पत्राचार किया और वार्ता कर उक्त धनराशि का पता लगाने व फ्रीज करने की कार्यवाही का अनुरोध किया। साईबर सैल अल्मोड़ा की तत्परता के फलस्वरूप शिकायतकर्ता भूपेन्द्र प्रसाद की सम्पूर्ण रकम 50 हजार रूपये उनके खाते में वापस प्राप्त हो गए। धनराशि वापस मिलने से शिकायतकर्ता बहुत खुश हुए और उन्होंने एसएसपी अल्मोड़ा एवं साईबर सैल अल्मोड़ा की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *