HomeBreaking NewsIAS रीना जोशी बागेश्वर की और IAS सौरभ गहरवार बने टिहरी के...

IAS रीना जोशी बागेश्वर की और IAS सौरभ गहरवार बने टिहरी के नए जिलाधिकारी

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने शनिवार को 50 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। जिसमें कई जिलों के जिला अधिकारी भी बदले गए और कई पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसके अलावा शासन ने कई अधिकारियों के दायित्वों का फेरबदल किया है।

50 IAS और PCS अधिकारियों में 24 आईएएस अधिकारी और 22 पीसीएस अधिकारी जबकि चार सचिवालय सेवा संवर्ग के अधिकारियों के कार्य क्षेत्रों में फेरबदल किया गया है।

➡️ आईएएस रीना जोशी को जिला अधिकारी बागेश्वर की जिम्मेदारी मिली है।

➡️ आईएएस विनीत कुमार को जिलाधिकारी बागेश्वर के पद से हटाया गया, तथा अपर सचिव लोक निर्माण तथा वन की जिम्मेदारी दी गई है।

➡️ आईएएस सौरभ गहरवार को सीडीओ हरिद्वार के पद से हटाया गया और टिहरी का नया जिलाधिकारी बनाया गया।

➡️ टिहरी की जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव को अपर सचिव, पेयजल, मिशन निदेशक, जल जीवन मिशन ग्रामीण, निदेशक स्वजल, निदेशक पंचायती राज का दायित्व सौंपा गया है। उनको टिहरी जिला अधिकारी के पद से हटाया गया।

➡️ आईएएस नितिन सिंह भदोरिया से अपर सचिव, पेयजल, पंचायती राज की जिम्मेदारी हटाई गई तथा अपर सचिव, पशुपालन, मत्स्य तथा दूध एवं दुग्ध विकास की जिम्मेदारी दी गई।

➡️ आईएएस अंशुल सिंह को मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा बनाया गया है।

➡️ सचिव सचिन कुर्वे से ग्रामीण विकास विभाग हटाया गया और सचिव पर्यटन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद नई जिम्मेदारी दी गई।

➡️ सचिव दिलीप जावलकर से सचिव, पर्यटन की जिम्मेदारी हटाई गई और सचिव वित्त की नई जिम्मेदारी मिली।

➡️ सचिव डॉक्टर बी वी आर सी पुरुषोत्तम से निदेशक, दुग्ध विकास, हल्द्वानी तथा निदेशक, महिला डेयरी की जिम्मेदारी हटाई गई और सचिव ग्राम में विकास नई जिम्मेदारी दी गई।

➡️ सचिव विनोद कुमार सुमन से सचिव (प्रभारी) शहरी विकास की जिम्मेदारी हटाई गई।

➡️ आईएएस स्वाति एस भदोरिया से प्रबंध निदेशक जीएमवीएन की जिम्मेदारी हटाई गई और अपर सचिव भाषा, सचिव, हिंदी अकादमी तथा निदेशक भाषा संस्थान की नई जिम्मेदारी दी गई।

➡️ आईएएस रोहित मीणा को अपर सचिव वित्त के पदभार से अवमुक्त किया गया और मुख्य प्रबंध निदेशक सिडकुल की नई जिम्मेदारी दी गई।

➡️ आईएएस नितिका खंडेलवाल को सीडीओ देहरादून के पदभार से हटाया गया और अपर सचिव ग्राम्य विकास की नई जिम्मेदारी दी गई।

➡️ सचिव रणवीर सिंह चौहान से प्रबंधन निदेशक सिडकुल, अपर सचिव भाषा, सचिव हिंदी अकादमी, निदेशक भाषा संस्थान की जिम्मेदारी हटाई गई।

➡️ सचिव युगल किशोर पंत को जिलाधिकारी उधम सिंह नगर के साथ-साथ प्रबंध निदेशक, तराई बीज विकास निगम की अतिरिक्त जिमेदारी दी गयी।

➡️ आईएएस सोनिका को स्मार्ट सिटी देहरादून का सीईओ बनाया गया।

➡️ आईएएस नमामि बंसल को सीडीओ टिहरी से हटाया गया और अपर सचिव, तकनीकी शिक्षा नई जिम्मेदारी मिली है।

➡️ आईएएस प्रतीक जैन को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल के पद से हटाया गया और CDO हरिद्वार की नई जिम्मेदारी मिली मिली।

➡️ आईएएस विशाल मिश्रा को सीडीओ उधम सिंह नगर, नगर आयुक्त, नगर निगम रुद्रपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।

➡️ आईएएस अपूर्वा पांडे को संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून के पद से हटाया गया और मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी की नई जिम्मेदारी मिली।

➡️ आईएएस मनीष कुमार को डिप्टी कलेक्टर देहरादून के पद से हटाया गया और सीडीओ टिहरी की नई जिम्मेदारी मिली।

➡️ पीसीएस अधिकारी बी.एल फिरमाल से निदेशक, समाज कल्याण हल्द्वानी का पद वापस लिया गया और निदेशक, दुग्ध विकास, हल्द्वानी तथा निदेशक, महिला डेयरी की नई जिम्मेदारी दी गई।

➡️ पीसीएस अधिकारी संजय कुमार को निदेशक, समाज कल्याण हल्द्वानी की नई जिम्मेदारी दी गई।

➡️ पीसीएस अधिकारी झरना कमठान को सीडीओ देहरादून की नई जिम्मेदारी मिली।

➡️ पीसीएस अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य से सीडीओ पौड़ी की जिम्मेदारी हटाई गई और अपर सचिव की उच्च शिक्षा के नई जिम्मेदारी मिली। देखिए पूरी लिस्ट

हल्द्वानी : फार्मासिस्ट ने फोड़ा पशु चिकित्साधिकारी का सिर, फिर जहर खाकर दी जान

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments