Uttarakhand Corona Health Bulletin: आज चार जिलों में नहीं मिला एक भी केस, पढ़िए जिलेवार ताजा आंकड़े

देहरादून। प्रदेश में आज कोरोना के 42 नए मामले सामने है तो वहीं आज एक मरीज की मौत भी हुई है, जबकि कोरोना से जंग जितने वालों की संख्या 112 रही। इसी क्रम में अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1094 पहुंच गई है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 5, हरिद्वार में 5, टिहरी गढ़वाल में 2, उधम सिंह नगर में 7, नैनीताल में 7, रुद्रप्रयाग में 4, उत्तरकाशी में 9, बागेश्वर में 2, चमोली में 1 नए मामले मिले है। जबकि पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत, पौड़ी गढ़वाल में एक भी नया मामला सामने नहीं आया हैं।
प्रदेश में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 341179 मरीजों में से 326763 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, 5983 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं, 7339 संक्रमित की मौत हो चुकी है।

अन्य खबरें
बड़ी खबर : केजरीवाल का बड़ा ऐलान, उत्तराखंड के हर परिवार को प्रतिमाह 300 यूनिट फ्री बिजली
होटल में महिला सिपाही संग पाये गये पुलिस के यह लापता सीओ, नौकरी तो गई ही, पत्नी की नजरों में भी गिरे
काम की खबर : आज से पूरे 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट