BAGESHWER NEWS: जिले में अब तक 4050 युवाओं लगा टीका, टीकाकरण को लग रही भीड़

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
18 से 44 वर्ष तक की उम्र के युवाओं का टीकाकरण जारी है। जनपद में अब तक में 4050 युवाओं का टीकाकरण हो चुका है। शुक्रवार को 920 युवाओं को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। टीकाकरण के लिए युवाओं में काफी उत्साह दिख रहा है। 18 से 44 वर्ष के लिए जनपद में 5 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें बागेश्वर में ब्लॉक सभागार, बिलौना बस स्टैंड, राजकीय म्यूजियम निकट विकास भवन बागेश्वर, गरुड़ में राजकीय इंटर कालेज गरुड़, कपकोट में आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट शामिल हैं। इन केंद्रों में अब तक 4050 युवाओं का टीकाकरण किया जा चुका है।
युवा मनोज, प्रकाश, चित्रा व तृप्ति ने बताया कि उन्होंने पहली बार टीकाकरण किया। उन्होंने कहा कि एक दिन कोरोना का जरुर ख़ात्मा होगा। उन्होंने अन्य युवाओं से भी कहा कि सुरक्षित रहने के लिए वैक्सीलेशन जरुरी है। इस दौरान एएनएम शांति पांडे, फार्मेसिस्ट अनिल मेहरा, महिमन सिंह थायत, शंकर सिंह काला आदि कार्मिक मौजूद थे।
BAGESHWER BREAKING: जंगली सुअर ने हमला कर एक व्यक्ति को जख्मी किया
BAGESHWER NEWS: जिले में अब तक 4050 युवाओं लगा टीका, टीकाकरण को लग रही भीड़
BAGESHWER NEWS: समाजसेवी भैरव नाथ ने 35 परिवारों को राशन किट देकर की मदद
Almora Breaking : तेज रफ्तार कार से टकराई बाइक, बाइक सवार पीआरडी जवान घायल