उत्तराखंड : 24 घंटे में मिले कोरोना के 3064 मरीज, 11 मरीजों की मौत, सक्रिय केस 31 हजार पार

देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर 3064 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। जबकि 11 मरीजों की मौत हुई है। सोमवार…




देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर 3064 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। जबकि 11 मरीजों की मौत हुई है। सोमवार को सक्रिय मामले भी 31 हजार पार हो गए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 403465 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को देहरादून में 870, हरिद्वार में 485, नैनीताल में 243, ऊधम सिंह नगर में 529, अल्मोड़ा में 148, चमोली में 169, टिहरी में 58, पौड़ी में 306, बागेश्वर में 67, पिथौरागढ़ में 37, रुद्रप्रयाग में 25, उत्तरकाशी में 99 और चंपावत जिले में 28 संक्रमित मिले हैं। News WhatsApp Group Join Click Now


अब तक 7491 मरीजों की मौत हो चुकी है। आज 2985 संक्रमित ठीक हुए हैं। इन्हें मिला कर 356331 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। वर्तमान में 31280 सक्रिय मरीजों का अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 88.32 प्रतिशत और संक्रमण दर 11.76 प्रतिशत दर्ज की गई है।

नैनीताल से सटे देवीधुरा में हाथियों का झुंड पहुंचने से हड़कंप, घरों के खिड़की और दरवाजे तोड़े

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेंगी उत्तराखंड की संस्कृति, टिहरी बांध सहित बाबा बद्री के दर्शन करेगी दुनिया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *