HomeBreaking Newsब्रेकिंग हल्द्वानी : 3 मई से हटेगा बनभूलपुरा से कर्फ्यू

ब्रेकिंग हल्द्वानी : 3 मई से हटेगा बनभूलपुरा से कर्फ्यू

हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू ढील देने तथा कर्फ्यू हटाये जाने के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में शिविर कार्यालय में देर रात्रि सम्पन्न हुई। इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा भी उपस्थित थे। बैठक में तय किया गया कि आगामी 3 मई से बनभूलपुरा क्षेत्र से कर्फ्यू वापस ले लिया जायेगा। कर्फ्यू हटने के बाद बनभुलपुरा क्षेत्र में दी जाने वाली ढील तथा कनटैंटमेंट जोन एवं बफर जोन में लागू किये जाने वाले प्रतिबंध एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में शनिवार 2 मई को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जानकारी विस्तार से दी जायेगी।

इसके चलते बनभूपुरा में भी प्रातः 7 बजे से 1 बजे तक अन्य क्षेत्रों की भांति भारत सरकार से अनुमन्य आवश्यकीय सेवायें बनभूलपुरा क्षेत्र में उपलब्ध रहेंगी। जिलाधिकारी बंसल ने बताया कि अग्रिम आदेशों तक बनभूलपुरा क्षेत्र में कन्टैंटमेंट एवं बफर जोन की स्थिति कायम रखी जायेगी किसी भी व्यक्ति को पास के साथ बनभूलपुरा क्षेत्र में केवल चिकित्सा आकस्मिकता, अतिआवश्यक, पारिवारिक प्रयोजन आपूर्ति हेतु ही आने व जाने की अनुमति होगी। कर्फ्यू क्षेत्र की बाहरी परिधि पर नियंत्रण पूर्वक बना रहेगा।

बैठक में अपर मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, अपर जिलाधिकारी एस.एस जंगपांगी, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, राजीव मोहन, आरटीओ राजीव मेंहरा, सीएमओ डा. भारती राणा, निदेशक डेयरी एवं पर्यवेक्षक जीवन सिह नगन्याल, सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, उपजिलाधिकारी विवेक राय, क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज यशपाल सिह, एसीएमओ डा. तरूण कुमार टम्टा, डा. रश्मि पंत, पुलिस क्षेत्राधिकारी शान्तनु आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub