HomeAccidentओखलकाण्डा ब्रेकिंग : म्यूड़ी तोक में ग्रामीण की पशुशाला में लगी आग,...

ओखलकाण्डा ब्रेकिंग : म्यूड़ी तोक में ग्रामीण की पशुशाला में लगी आग, 3 बकरियां जिंदा जलीं, 12 गंभीर रूप से झुलसीं

ओखलकाण्डा। पटरानी पंचायत के तोक म्यूड़ी में पूरन चन्द्र की गौशाला में कल रात आग लगने से 3 बकरियां जल कर राख हो गयी है। ग्राम प्रधान दयाकिशन ने बताया है कि पूरन चंद्र की पशुशाला में रात के समय 18 बकरियां बंधी थीं। जिनमें से सिर्फ तीन ही आग से बच सकीं। तीन की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 12 अन्य बकरियां भी गंभीर रूप से झुलसी हानलत में बाहर निकाली गई हैं। मौके पर क्षेत्र के ग्राम प्रधान दयाकिशन ने पटवारी को अवगत कराया। सूचना पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रमेश टम्टा ने भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा को सूचना घटना की सूचना दी है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments