महाराष्ट्र में 10 मंत्री, 20 विधायक संक्रमित
CNE REPORTER
देश में कोरोना के मामले एक बार पुन: बढ़ने लगे हैं। न सिर्फ कोविड, बल्कि ओमिक्रॉन के मामलों में भी उछाल नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 27 हजार 553 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 284 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में देश में कोरोना को एक्टिव केस 1,22,801 एवं ओमिक्रॉन के मामले 1,525 हो चुके हैं। देश भर में विगत 24 घंटों में कोरोना से 284 लोगों की मौत हो गई है।
सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है। यहां एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। यहां दस मंत्री और बीस विधायक संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। सबसे बुरे हालात मुम्बई के हैं, जहां बीते 24 घंटे में 6 हजार 347 मरीज संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जबकि पूरे राज्य में 9 हजार 170 मरीज मिले हैं।
इन हालातों को देखते हुए यहां दोबारा लॉकडाउन लगाया जा सकता है। उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने बताया कि राज्य में हालात चिंताजनक हैं। यहां 10 मंत्री व 20 विधायक संक्रमण की चपेट में हैं। कोरोना के मामले बढ़ते रहे तो राज्य में कड़े प्रतिबंध लागू करने पड़ेंगे।
ज्ञात रहे कि महाराष्ट्र में साल 2021 के अंतिम दिन कोरोना के 8 हजार से अधिक मामले आए थे। स्वास्थ्य महकमे ने संकेत दिये हैं कि वर्तमान जनवरी माह में भी मरीजों की संख्या दो लाख तक पहुंच सकती है। वहीं ओमिक्रॉन का संक्रमण बढ़ने से सूबे में 80 लाख लोग संक्रमित हो सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि कई राज्यों में कोविड नियंत्रण के लिए कड़े प्रतिबंध लगा दिए गए हैं, जिसमें नाइट कर्फ्यू और धारा 144 जैसी चीजे शामिल हैं। देश में कोरोना के साथ ओमिक्रॉन के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में अबतक 1 हजार 525 लोग ओमिक्रॉन की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 560 लोग संक्रमण के बाद ठीक हो चुके हैं। इस तरह से देश में अभी ओमिक्रॉन के लगभग एक हजार एक्टिव केस हैं।