अल्मोड़ा: नाबालिग चालक के अभिभावक का 25 हजार का चालान

✍️ स्कूटी दौड़ा रहा नाबालिग चालक को रोका, तो स्कूटी छोड़ भागा सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां खतरनाक तरीके से स्कूटी दौड़ा रहे नाबालिग चालक को…

नाबालिग चालक के अभिभावक का 25 हजार का चालान
















✍️ स्कूटी दौड़ा रहा नाबालिग चालक को रोका, तो स्कूटी छोड़ भागा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां खतरनाक तरीके से स्कूटी दौड़ा रहे नाबालिग चालक को रोका, तो वह स्कूटी छोड़कर भाग गया। पुलिस ने स्कूटी सीज कर ली और अभिभावक का 25 हजार रुपये का कोर्ट चालान कर दिया। साथ ही अभिभावक की काउंसिलिंग करते हुए भविष्य के लिए हिदायत दी।

हुआ यूं कि प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र देऊपा के नेतृत्व में उप निरीक्षक संतोष तिवारी द्वारा सीतापुर अस्पताल के मोड़ पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक 16 वर्षीय नाबालिग बालक स्कूटी संख्या UK 01C 3734 को रोका, जो खतरनाक तरीके से दुपहिया दौड़ा रहा था। रोकने पर वह स्कूटी छोड़कर भाग गया। नाबालिग को स्कूटी देने पर स्कूटी को सीज किया तथा नाबालिग चालक के अभिभावक का धारा 199A mv act के अंतर्गत 25 हजार रुपये का कोर्ट चालान किया गया। इस नाबालिग चालक के अभिभावक को थाने बुलाकर काउंसलिंग कराई गई और भविष्य में अपने नाबालिग बच्चे को वाहन नहीं देने की सख्त हिदायत दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *