Breaking News : अल्मोड़ा में पिछले 24 घंटों में 248 कोरोना संक्रमित, 5 लोग कोरोना से हार गये जिंदगी की जंग, 53 नए संक्रमित लोकल के
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। यहां लगातार संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है आज यहां कुल 248 कोरोना पॉजिटिव केस आये हैं, जिनमें से 05 कोरोना संक्रमित जिंदगी की जंग हार गये। एक्टिव केसों की संख्या यहां अब 891 हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार आज द्वाराहाट से 27, ताड़ीखेत 49, लमगड़ा 17, चौखुटिया 23, स्याल्दे 4, भिकियासैंण 9, ताकुला 13, हवालबाग 6, सल्ट 7, धौलादेवी 3, भैंसियाछाना 3, रानीखेत लोकल 16 के अलावा 18 पोसिटिव केस लोधिया बैरियर से पोसिटिव आये हैं।
उत्तराखंड, कोरोना का सितम : आज 108 लोगों की मौत, 6054 नए संक्रमित
जो जनपद के अलावा अन्य जनपदों व प्रदेशों के हैं। 53 केस अल्मोड़ा लोकल व आसपास के स्थानों से हैं। जो चीनाखान, रानीधारा, थाना बाज़ार, जौहरी बाजार, दुगालखोला, कर्नाटक खोला, डुबकिया, तल्ला खोल्टा, पोखरखाली, खत्याड़ी, कसार देवी, रानीधारा, न्यू इंदिरा कॉलोनी, सिकुड़ा, जाखन देवी, हीराडुंगरी, बेस कैंपस, थपलिया आदि स्थानों से हैं। पिछले 24 घंटों में यहां 5 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।
कृपया ध्यान दें : 18 से 44 साल वालों को लगेगी Covid Vaccine, पर Self registration व Prior appointment अनिवार्य, ध्यान से पढ़िये क्या है नियम….
Big Breaking : 24 घंटे में 3 हजार 285 की मौत, 3.62 लाख से अधिक संक्रमित, अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा
Big Breaking Almora : महिला अस्पताल में प्रसव के लिए आई तीन महिलाओं की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
BAGESHWER NEWS: पिथौरागढ़ जनपद के कोरोना संक्रमित ने बागेश्वर में तोड़ा दम