बेक्रिंग न्यूज : 208 नए केस मिले, तीन एसटीएच हल्द्वानी में समेत पांच ने दम तोड़ा, बागेश्वर को छोड़ सभी जिलों में मिले इतने कोरोना संक्रमित

देहरादून। स्वास्थ्य विभाग का आज का कोरोना हेल्थे बुलेटिन प्राप्त हो गया है। आज प्रदेश में कुल 208 कोरोना पीड़ितों के सामने आने के साथ…

Corona Returns : गरमपानी में कोरोना संक्रमित पाए गए 02 लोग, हड़कंप

देहरादून। स्वास्थ्य विभाग का आज का कोरोना हेल्थे बुलेटिन प्राप्त हो गया है। आज प्रदेश में कुल 208 कोरोना पीड़ितों के सामने आने के साथ प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आकंडा उछाल मारकर 8008 पर पहुंच गया है। आज मिले कोरोना संक्रमितों में आधे से ज्यादा यानी 110 लोग पुराने कोरोना मरीजों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। आज 309 लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने घरों को गए और प्रदेश में अब 3028 एक्टिव केस बचे हैं। आज प्रदेश में पांच कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा । जिसमें से तीन अकेले एसटीएच हल्द्वानी में ही मरे।


आज सबसे ज्यादा 63 मामले उधमसिंह नगर में सामाने आए। इनमें से 28 लोग हाल ही में कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आकर पाजिटिव हुए हैं। 23 की विभाग के पास फिलहाल कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। पांच जुखाम बुखार की शिकायत लेकर चिकित्सालय पहुंचे थे। 7 प्रवासियों में कोरोना पाया गया है।
दूसरे नंबर पर आज देहरादून रहा। यहां कुल 48 मामले सामने आए। इनमें से 31लोग हाल ही में कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आकर पाजिटिव हुए हैं। शेष 17 की विभाग के पास कोई यात्रा इतिहास नहीं है।
तीसरे स्थान पर आज पिथौरागढ़ रहा। यहां 32 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। ये सभी लोग हाल ही में कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आकर पाजिटिव हुए हैं।
चौथे नंबर पर आज हरिद्वार रहा। यहां कुल 23 कोरोना मरीज सामने आए हैं। 18लोग हाल ही में कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आकर पाजिटिव हुए हैं। 5 का यात्रा इतिहास विभाग के पास फिलहाल नहीं है।
पांचवे स्थान पर नैनीताल और चंपावत रहे। यहां दस दस कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। नैनीताल में पांच लोग जुखाम बुखार की शिकायत पर चिकित्सालय पहुंचे थे। जबकि 5 लोग हाल ही में कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आकर पाजिटिव हुए हैं। चंपावत में 6लोग हाल ही में कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आकर पाजिटिव हुए हैं। तीन की विभाग के पास फिलहाल कोई ट्रवेल हिस्ट्री नहीं है। एक प्रवासी कोरोना संक्रमित मिला है।
उत्तरकाशी में आज 8 कोरोना संक्रमित मिले। इनमें से चार प्रवासी है जबकि चार का विभाग के पास यात्रा इतिहास फिलहाल नहीं है। पौड़ी में आज छह कोरोना के नए मरीज मिले। इनमें से पांच हेल्थ केयर वर्कर हैं और एक की विभाग के पास ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।
अल्मोड़ा और टिहरी में आज तीन तीन कोरोना मरीज मिले। अल्मोड़ा के तीनों लोग हालिया कोरोना मरीजों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं और टिहरी के तीनों लोगों की विभाग के पास ट्रेवल हिस्ट्री नहीं हैं। चमोली और रुद्रप्रयाग में एक एक कोरोना संक्रमित मिले हें। दोनों की ही विभाग के पास ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।
आज प्रदेश में पांच कोरोना सं​क्रमितों ने दम तोड़ा। इनमें एक 80 वर्षीय बुजुर्ग, 55 साल की महिला और 52 साल के व्यक्ति ने एसटीएच हल्द्वानी में दम तोड़ा। जबकि एक 37 वर्षीय मरीज ने हिमालयन चिकित्सालय जौलीग्रांट में दम तोड़ा जबकि 56 साल के एक व्यक्ति ने दून मेडिकल कालेज देहरादून में दम तोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *