सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। जनपद के गागरीगोल में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक दो साल का बच्चा छत से गिर गया। उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गागरीगोल निवासी दो वर्षीय शुभम पुत्र पदम घर की छत पर खेल रहा था। एकाएक वह गिर गया। स्वजन उसे सीएचसी ले गए। जहां से जिला अस्पताल भेजा गया।
अस्पताल में डा. नसीम ने बताया कि घायल बालक के सिर में गंभीर चोट है। नीरो सर्जन नहीं होने से उसे यहां से भी हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बता दें कि परिजनों को गंभीर घायल बालक को हायर सेंटर ले जाने के लिए 108 एंबुलेंस का भी लगभग आधे घंटे इंतजार करना पड़ा।

