देहरादून। ट्रांसपोर्ट सेक्रटरी शैलेश बगोली ने प्रवासी उत्तराखंडियों की घर वापसी की जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य में वापसी के लिए आज तक 2 लाख 12 हजार 718 प्रवासियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराए जा चुके हैं। इनमें से 87 हजार लोगों की घर वापसी हो चुकी है। अंतर्जनपदीय जिलों में फंसे लेागों में से अब तक 65 हजार लोगों अपने अपने घर जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में फंसे बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के लोगों को जल्द भेजा जाएगा। उत्तराखंड में लगभग 20 हजार बिहार के प्रवासी, सरकार उन्हें उनके घर भेजने की तैयारी कर रही है, इस मामले में रेलवे से वार्ता चल रही है।
देखें पूरा ब्योरा…
