सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अल्मोड़ा जनपद में पुलिस अपने स्तर से हर जुगत कर रही है। जहां एक ओर कोविड—19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों चालानी लगाम लगा रही है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया के जरिये जागरूकता की अलख जगाने में जुटी है। पिछले करीब एक सप्ताह के अंदर करीब तेरह सौ लोगों पर महामारी अधिनियम की चालानी लगाम कसी गई और पूरे कोरोनाकाल में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पुलिस के जागरूक करते संदेश छाए हुए हैं, बल्कि अब तो स्थानीय कुमाऊंनी भाषा में भी पुलिस के संदेश सजग कर रहे हैं।
पुलिस चेकिंग के दौरान लापरवाह लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित कर रही है और उन्हें मास्क भी उपलब्ध करा रही है। मगर इसके बाद भी कोविड—19 के नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में ला रही है। पिछले एक सप्ताह में पुलिस ने जिले में कुल 1301 व्यक्तियों का चालान करते हुए 2.24 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है। इनमें सार्वजनिक स्थान मास्क नहीं पहनने वाले 946, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 355 लोग शामिल हैं।
दरअसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा के निर्देश पर अपराधों समेत कोरोना संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाने के लिए सक्रिय है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जनपद अंतर्गत सभी थाना व चौकी स्तर पर पुलिस एक जनान्दोलन सा खड़े किए हुए है। अभियान के तहत प्रत्येक थाना स्तर पर पर आम जनमानस में कोरोना के प्रति सजगता बढ़ाने की गतिविधियां संचालित हो रही हैं। इसके अलावा जनपद स्तर पर प्रतिदिन सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म फेसबुक पेज, इन्स्टाग्राम, ट्वीटर, व्हास्ट्एप एवं अन्य माध्यमों से पुलिस कार्यालय से जारी स्लोगन, पोस्टर, बैनर, स्टीकर, वीडियो आदि छाए हैं, जिनमें प्रेरक संदेशों के जरिये कोरोना को लेकर लगातार जनता को जागरूक करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। इस बीच ये संदेश अब कुमाऊंनी भाषा में भी दृष्टिगोचर हो रहे हैं।
अल्मोड़ा न्यूज: 1300 लोगों पर लगी चालानी लगाम, 2.24 लाख जुर्माना वसूला, सोशल मीडिया को हथियार बनाकर कोरोना के खिलाफ पुलिस ने छेड़ा जनांदोलन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाकोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अल्मोड़ा जनपद में पुलिस अपने स्तर से हर जुगत कर रही है। जहां एक ओर कोविड—19 के…